लालू ने भाजपा को कहा 'जमूरा'

लालू ने संसद में भाजपा को कहा जमूरा, हुआ हंगामा

लोकसभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के असंसदीय बयान पर बखेड़ा खड़ा हो गया. रिटेल में एफडीआई पर लोकसभा में नियम 184 के तहत चर्चा के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए असंसदीय टिप्पणी कर दी. भाजपा ने लालू के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने लालू के शब्दों को असंसदीय करार देते हुए इसे सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं करने का आदेश दिया. हालांकि लालू ने सफाई देते हुए कहा कि उनके शब्द असंसदीय शब्द नहीं है. हालांकि बाद में लालू ने अपने शब्द वापस ले लिए. इसके बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई. लालू प्रसाद यादव जैसे ही एफडीआई पर बोलने के लिए खड़े हुए तो किसी ने कह दिया कि वह सरकार से मिले हुए हैं. इस पर लालू अपना आपा खो बैठे. उन्होंने कहा कि चुप रहो. तुमसे ज्यादा मैं फूहड़ हूं. तुम जो कहोगे वही हम करेंगे क्या? इसके कुछ देर बाद ही लालू ने भाजपा को जमूरा कह दिया.

 
 
Don't Miss