लोहड़ी के रंग, गिद्दा-भांगड़ा के संग

Photos: लोहड़ी के रंग, गिद्दा-भांगड़ा के संग

पंजाब में इस दिन बच्चे सुबह से ही घर-घर जा कर लकड़ियां मांगते हैं. इस दौरान वह दुल्ला भट्टी के गीत भी गाते हैं. धारणा है कि सम्राट अकबर के शासनकाल के दौरान पंजाब में दुल्ला भट्टी नामक एक मुस्लिम लुटेरा था जो लूट में मिले धन से गरीबों की मदद करता था. इसीलिए उसे लोग नायक मानते थे. लोहड़ी के लिए लकड़ियां एकत्र करते समय दुल्ला भट्टी की प्रशंसा में ही गीत गाए जाते हैं.

 
 
Don't Miss