लेह में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड

PICS: घाटी, लद्दाख क्षेत्र में ठंड बढ़ी, लेह में सबसे ज्यादा ठंड

घाटी और लद्दाख क्षेत्र के अधिकतर स्थानों पर तापमान में गिरावट आई है जिसमें लेह शहर का तापमान सबसे कम शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में हिमपात का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर और लद्दाख संभाग के अन्य इलाकों में भी तापमान नीचे गिरा है और क्षेत्र में शीतलहर में तेजी आई है. गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम मापा गया जबकि कल यहां का तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम था. यहां तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. प्रवक्ता ने कहा कि वाषिर्क अमरनाथ यात्रा के दौरान आधार शिविर के तौर पर उपयोग होने वाले पहलगाम में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सोमवार रात से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम है.

 
 
Don't Miss