2016: जानिये आम आदमी पर क्या पड़ेगा असर

PICS: 2016 में बदली जिंदगी, जानिये आम आदमी पर क्या पड़ेगा असर

नए साल 2016 के पहले दिन से आपकी जिंदगी में बहुत कुछ बदलाव होने जा रहे हैं. ये ऐसे बदलाव हैं जिनसे कुछ काम आसान होंगे तो कुछ से परेशानी भरे.यही नहीं अब जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी. केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को सातवें वेतन आयोग के लाभ मिलने लगेंगे. सालाना 10 लाख रुपए आया वाले एलपीजी उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी नहीं मिलेगी. अगर आपकी कॉल बीच में ही कट जाती है तो आपको मोबाइल सेवा प्रदाता की ओर से 1 रुपए की भरपाई की जाएगी. दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए गाडिय़ों पर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होगा. केंद्र सरकार में ग्रुप बी, सी और डी पदों के लिए इंटरव्यू नहीं देना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में इसका ऐलान किया था. ईपीएफओ अकाउंट होल्डर्स के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को जरूरी बना दिया जाएगा. पीएफ का क्लेम सेटल करने के लिए भी यूएएन अनिवार्य होगा. पहली जनवरी से यूके भारत को दी जाने वाली वित्तीय सहायता पूरी तरह बंद कर देगा. नए साल की पहली तारीख से मर्सिडीज बेंज भारत में कीमतें बढ़ा रही है. नए साल में बुजुर्ग दंपती एकसाथ सफर करने की सुविधा पाएंगे. रेलवे सीनियर सिटिजन का कोटा दो से बढ़ाकर चार करने जा रहा है.

 
 
Don't Miss