- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- डॉ. अब्दुल कलाम ने शिक्षा को समर्पित रखी पूरी जिंदगी

चरित्र में सुंदरता से घर में एकता: डॉ. कलाम का कहना था कि अनजानी राह पर चलना ही साहस है. जब दिल में सच्चाई होती, तब चरित्र में सुंदरता आती है. चरित्र में सुंदरता से घर में एकता आती है. घर में एकता से देश में व्यवस्था का राज होता है. देश की व्यवस्था से विश्व में शांति आती है. इसलिए बच्चों, शपथ लो, मैं जहां भी रहूंगा, यही सोचूंगा कि मैं दूसरों को क्या दे सकता हूं? हर काम को ईमानदारी से पूरा करूंगा और सफलता हासिल करूंगा. महान लक्ष्य निर्धारित करूंगा. किताबें, अच्छे लोग और अच्छे शिक्षक मेरे दोस्त होंगे. कलाम ने भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाने में अहम योगदान दिया था.
Don't Miss