जयपुर में पतंगबाजी के उत्साह में कमी

PICS: मकर संक्राति पर्व के महज दो दिन बचने के बावजूद जयपुर में पतंगबाजी के उत्साह में आई कमी

इसके अलावा नोटबंदी के बाद चलन में आये दो हजार एवं पांच सौ रुपए के नोटों की फोटो छपी पतंगे भी बाजार में उपलब्ध हैं. इस बार ब्लैक कोबरा मांझा तैयार किया गया है. जयपुर में पतंगबाजी का दौर पूर्व महाराजा रामसिंह के समय काफी परवान चढ़ा. उन्होंने इसके लिए कई कारखाने भी बनवाये. मकर संक्राति पर जयपुर में पर्यटन विभाग की ओर से चौदह जनवरी को पतंग उत्सव आयोजित किया जायेगा. जलमहल की पाल पर पूर्वान गयारह बजे से अपरान दो बजे तक आयोजित उत्सव में विदेशी पर्यटक भी पतंगबाजी तथा अन्य आयोजनों का लुत्फ उठायेंगे.

 
 
Don't Miss