जयपुर में पतंगबाजी को लेकर लोगों में उत्साह

PICS: जयपुर में पतंगबाजी को लेकर लोगों में उत्साह

राजस्थान के गुलाबी नगर जयपुर में मकर संक्राति पर्व से पूर्व पतंगबाजी को लेकर लोगों में उत्साह दिखने लगा हैं और इस पर्व के दो सप्ताह पहले ही बच्चे एवं युवा वर्ग घरों की छतों पर हवा में गुलाटी खाती पतंगों के पेच काटने में लगे हैं. आधुनिक एवं सूचना क्रांति के इस दौर में इतिहास के पन्नों पर अपनी छाप छोड चुकी पतंगबाजी का हुनर मकर संक्राति पर्व के आते ही परवान चढ जाता है और आसमान में उडने वाले रंग बिरंगी पतंगों की शान हर एक व्यक्ति के दिल को भाने लगती है और उसके मुंह से बरबस यह निकल पडता है कि वो काटा--वो मारा.

 
 
Don't Miss