केजरीवाल नहीं जाएंगे रालेगण

अन्ना हजारे का समर्थन करने रालेगण नहीं जाएंगे केजरीवाल

उधर अन्ना के समर्थन में पहुंची किरण बेदी आगामी 14 दिसंबर से अन्ना के साथ बैठेंगी. उस दिन अन्ना के अनशन का पांचवां दिन होगा. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने जन लोकपाल विधेयक जल्द पारित कराने की मांग पर अनशन पर बैठे हजारे से मुलाकात के बाद कहा, ‘मैंने हमेशा अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी है और मेरी अंतरात्मा कह रही है कि यह उचित नहीं होगा कि अन्ना अकेले अनशन पर बैठें और मैं नहीं बैठी’.

 
 
Don't Miss