केदारनाथ यात्रा का आगाज

केदारनाथ यात्रा का आगाज

प्रशासन ने यात्रा से संबंधित व्यवस्थाएं पूरे कर लेने का दावा किया है. शुक्रवार को लिंचोली से पैदल चलकर जिलाधिकारी दिलीप जावलकर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यात्रा के लिए गौरीकुंड, घिंडुरपानी और लिंचोली में तीन पड़ाव बनाए गये हैं. यहां टेंटों की व्यवस्था की गई है. केदारनाथ में 25 टेंट लगाने के साथ ही 11 प्री-फेब्रिकेटेड हट्स बनाए गये हैं. मंदिर की व्यवस्था प्रशासन के अलावा मंदिर समिति के सदस्य देख रहे हैं. मंदिर को फूलों से सजाया गया है और श्रद्धालुओं का जत्था शाम तक वहां पहुंच सकता है. शुक्रवार को देश-विदेश से आये 47 तीर्थयात्री तथा 108 स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उन्हें केदारनाथ जाने का पास जारी किया गया.तीर्थयात्री रात्रि प्रवास के लिये गौरीकुंड तथा सोनप्रयाग पहुंचे.सोनप्रयाग से दो किमी की दूरी तक बीआरओ ने मोटरमार्ग खोल दिया है, लेकिन इस मार्ग पर कई स्थानों पर डेंजर जोन होने की वजह से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है.

 
 
Don't Miss