तबाही का मंजर: केदारनाथ पहले और अब

केदारनाथ में तबाही, मदद के लिए डायल करें

हिंदुओं के चार धामों में से एक केदारनाथ को कुदरत का कहर झेलना पड़ा. आसमान से बरसी आफत ने इस खूबसूरत धाम की तस्वीर ही बदल दी. भारी बारिश और बाढ़ ने केदरनाथ परिसर को बेहद नुकसान पहुंचाया है. जहां मंदिर में पानी और कीचड़ भर गया है वहीं मंदिर परिसर की चहारदीवारी भी इस आपदा में तबाह हो गई. कुछ समय पहले तक जहां लोग महादेव के जयकारों और उद्घोष के साथ गर्भगृह के दर्शन के लिए कतारों में खड़े थे वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है. मंदिर के आसपास का इलाका भी पूरी तरह से तबाह हो चुका है. इस तबाही में बहुतों की जान चली गई है तो बहुत से लोग अब भी लापता हैं. तस्वीरों में देखें पहले और अब का केदारनाथ धाम....

 
 
Don't Miss