कश्मीर घाटी में कर्फ्यू जारी, स्कूल-कॉलेज 24 तक बंद

PICS: कश्मीर घाटी में कर्फ्यू जारी, अखबार भी नहीं बंटे, स्कूल-कॉलेज 24 जुलाई तक बंद

कश्मीर के पुलवामा जिले में पथराव कर रही भीड़ के हमले में सत्तारूढ़ पीडीपी का एक विधायक घायल हो गया. घाटी में कुछ स्थानों पर हुए संघर्षं के मद्देनजर सोमवार को भी कर्फ्यू जारी रहा और लगातार तीसरे दिन अखबार नहीं मिल पाए. हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद हुए संघर्ष को रोकने के लिए घाटी के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लागू किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कश्मीर घाटी के सभी 10 जिलों में एहतियातन सोमवार को भी कर्फ्यू जारी रहा.’’ उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले और शहर के कुछ स्थानों पर संघर्ष के मद्देनजर कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय लिया गया ताकि कानून-व्यवस्था बनाई रखी जा सके. अधिकारी ने कहा कि घाटी में अभी तक स्थिति शांतिपूर्ण है.

 
 
Don't Miss