परिवर्तन की परिपाटी को किया ध्वस्त

Profile: जयललिता ने सत्ता परिवर्तन की परिपाटी को किया ध्वस्त

उनकी निवर्तमान सरकार में कई लुभावनी योजनाएं शुरू की गईं. राशनकार्ड धारकों को 20 किलोग्राम चावल, मुफ्त मिक्सर ग्राइंडर, दुधारू गाय, बकरियां बांटी गईं तथा मंगलसूत्र के लिए चार ग्राम सोना दिया गया. जयललिता ने सत्ता में वापस आने पर इसे बढ़ाकर आठ ग्राम करने का वादा किया. उन्होंने इन सभी राशनकार्ड धारकों को मुफ्त मोबाइल फोन बांटने का वादा भी किया है. जयललिता को राज्य में कुछ महीने पहले आई बाढ़ से निपटने को लेकर खासी आलोचना का सामना करना पड़ा. विपक्षी द्रमुक ने आरोप लगाया कि ‘जयललिता ने एक बार भी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात नहीं की और ‘राहत सामाग्रियों पर जयललिता का स्टिकर लगाए जाने’ के मुद्दे को भी हवा दी.

 
 
Don't Miss