भारत की पहली बुलेट ट्रेन जापानी होगी

PICS:  जापान बना सकता है भारत की पहली बुलेट ट्रेन

भारत की पहली बुलेट ट्रेन बनाने के अधिकार जापान को मिल सकता है. बिजनेस समाचार पत्र के अनुसार बुलेट ट्रेन के निर्माण में 980 अरब की लागत आएगी और जापान इसके निर्माण के लिए 8.11 अरब डॉलर से अधिक का ऋण देने की पेशकश करेगा. इससे पहले जापान इंडोनेशिया की हाई स्पीड रेल बनानें की दौड में शामिल था लेकिन चीन ने इसके लिए बिना किसी गैरेंटी के पांच अरब का ऋण दे कर बाजी मार ली.

 
 
Don't Miss