भारत ने ड्रीमलाइनर को ज़मीन पर उतारा

अमेरिका के बाद भारत ने ड्रीमलाइनर को ज़मीन पर उतारा

जापान और अमरीका के बाद भारत ने भी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ान रोक दी है. भारत ने ये फ़ैसला अमरीका में उड्डयन क्षेत्र पर निगरानी रखने वाले फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़एए) के उस फ़ैसले के बाद लिया जिसके तहत सभी अमरीकी विमान कंपनियों को ड्रीमलाइनर की उड़ानें कुछ समय के लिए बंद करने के लिए कहा गया है. इससे पहले जापान की दो प्रमुख कंपनियाँ ड्रीमलाइनर की उड़ानें रोक चुकी हैं क्योंकि उन विमानों की बैटरी में गड़बड़ी आने के बाद विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा था. वैसे बोइंग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 787 विमान पूरी तरह सुरक्षित है. एयर इंडिया के बोइंग-787 ड्रीमलाइनर विमान को बुधवार सुबह इसके केबिन में धुआँ फैलने के कारण जापान के एक हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा था. इस संबंध में भारतीय नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख अरुण मिश्रा ने समाचार एजेंसी ए.एफ.पी. को बताया है कि "हम बोइंग और एयर इंडिया के विशेषज्ञों के साथ मिलकर इस स्थिति की पूरी तरह से जाँच करेंगे."

 
 
Don't Miss