कश्मीर में बाढ़, मदद में जुटी सेना, PM ने की CM से बात

कश्मीर में फिर बाढ़ का कहर, मदद में जुटी सेना, PM ने की महबूबा से बात

बाढ़ और बारिश से बेहाल जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है. झेलम और उसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ने के बाद घाटी में बाढ़ संबंधी अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि ताजा जानकारी के मुताबिक घाटी में गुरुवार रात से बारिश बंद होने के बाद शुक्रवार को झेलम और इसकी सहायक नदियों का जलस्तर घटना शुरू हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि नदियों का जलस्तर कम होने से बाढ़ का खतरा कम हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के संगम में झेलम का जलस्तर रात करीब तीन बजे से कम होना शुरू हो गया. हालांकि श्रीनगर के राम मुंशी बाग के जलस्तर में अभी भी मामूली बढ़ोतरी जारी है, लेकिन कुछेक घंटों में इसके कम होने के आसार है.

 
 
Don't Miss