बर्फ की सफेद चादर से ढका श्रीनगर

PICS: बर्फ की सफेद चादर से ढका श्रीनगर

जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और इसके आसपास के इलाकों में सुबह ताजा बर्फबारी के कारण मौसम सर्द हो गयी है और पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादरों से ढक गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया, "श्रीनगर शहर में 0.1 सेमी और गुलमर्ग में 38 सेमी, पहलगाम में चार सेमी, कोकेरनाग में 1.5 सेमी और काजीगुंड में 0.5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि ऊंचाई वाले इलाकों में अधिक बर्फबारी हुई. शहर समेत पूरे इलाके में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. यह पिछले एक दशक से अधिक समय का सबसे अधिक बिजली कटौती है. श्रीनगर और इसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह छतों और पेड़ों के उपरी हिस्से बर्फ की चादर से ढक गये. लोगों को सुबह में सर्द मौसम का एहसास हुआ. इन इलाकों में गुरूवार को बारिश भी हुई थी. सड़कों पर भी बर्फ की चादर बिछी हुई थी लेकिन दिन चढऩे और वाहनों के चलने के कारण बर्फ पिघलने लगा था. हालांकि मैदानों और वाहनों के ऊपरी हिस्सों पर भी बर्फ दिखाई जमा हो गया है.

 
 
Don't Miss