Lit Festival: क्या-क्या थे बीते सालों के विवाद!

PICS: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल: बीते 8 सालों के आयोजन में 50 से ज्यादा विवाद

राजस्‍थान की राजधानी और 'गुलाबी नगरी' जयपुर में 9वें लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज हो गया है. बीते 8 सालों के आयोजन में 50 से अधिक विवादों ने इसे सुर्खियों में बनाया. राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने दीप प्रज्‍जवलित कर इस फेस्टिवल का गुरूवार को उद्घाटन करेंगी. इस अवसर पर देश-विदेश के कई दिग्‍गज लेखक व अन्‍य गणमान्‍य अतिथि उपस्थित होंगे. लिटरेचर फेस्टिवल में बीते 8 सालों के आयोजन में 50 से ज्यादा विवादों ने इस फेस्टिवल को मीडिया की सुर्खियां बनाया. साहित्य के इस मंच पर शराब जैसी हरकतों से लेकर कम्युनल कमेंट, हंगामा, विरोध, अनर्गल बातें और प्रतिबंधित किताबों के बखान जेएलएफ में विवादों के जनक रहे. इनमें सलमान रुश्दी को आमंत्रित करने का मामला हो या एससीएसटी वर्ग को लेकर कमेंट की बात हो, बात-बात पर इसी तरह के विवाद पैदा कर आयोजकों ने सुर्खियां बनने की कोशिश की. आइए जानते हैं कौन-कौन सी ऐसे विवाद रहें जो कि मीडिया की सुर्खियां बनी...

 
 
Don't Miss