और सशक्त हुआ देश...

  PSLV C-23 हुआ लॉन्च, और सशक्त हुआ देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्रुवीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी23 के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि इसने दुनिया में एक बार फिर भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की धाक जमाई है और देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है. इस महान क्षण का साक्षी बनकर मैं खुद को भी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र में पीएसएलवी के प्रक्षेपण के बाद वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि समूची मानव जाति के कल्याण की दिशा में उठाया गया है एक बड़ा कदम है. मोदी ने कहा कि संसाधनों और अंतर्राष्ट्रीय बाधाओं के बावजूद अपनी लगन और मेहनत से देश के वैज्ञानिक अंतरिक्ष कार्यक्रम को एक ऐसी ऊंचाई पर ले आए हैं, जिसका लोहा पूरी दुनिया मान रही है. वैज्ञानिकों ने इसके लिए प्रयोगशालाओं में बैठकर जो तपस्या की है, उसके फल को जन जन तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक ऐसा समय भी आया था, जब रॉकेट साइकिल पर ले जाए थे और आज एक लंबी दूरी तय करते हुए हम अंतरिक्ष कार्यक्रम के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष छह देशों की कतार में शामिल हो चुके हैं.

 
 
Don't Miss