ये है इशरत मुठभेड़ का पूरा सच!

Pics: क्या सच में हेडली ने बताया था इशरत फिदायीन थी?

बहुचर्चित इशरत एनकाउंटर केस में जहां पहले जहां कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने थीं वहीं अब अब दो देशों की एजेंसियां भी आपस में भिड़ती नज़र आ रही हैं. आईबी ने फरवरी 2013 में सीबीआई को एक चिट्ठी लिखी थी. जिसमें बताया गया कि लश्कर के आतंकी डेविड हेडली ने अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई को यह बात बताई थी कि अहमदाबाद में मुठभेड़ में मारी गई इशरत एक फिदायीन हमलावर थी. चिट्ठी के मुताबिक, हेडली ने कहा था कि इशरत को लश्कर−ए−तैयबा ने भर्ती किया था. आईबी के मुताबिक, एफबीआई ने 25 मई 2010 को इशरत के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन भारत में जांच एजेंसी एनआईए ने हेडली की बातों पर भरोसा नहीं किया.

 
 
Don't Miss