योग के रंग में रंगा देश, देखें तस्वीरें

योग के रंग में रंगा देश, देखें तस्वीरें

आज 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। भारत समेत पूरे दुनिया में लोग योग दिवस सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा- आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है। योग दिवस को मनाए जाने का प्रस्ताव सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने संबोधन में किया था। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस बारे में एक प्रस्ताव लाकर 21 जून को इंटरनेशनल योग डे मनाने की घोषणा की और साल 2015 से ही हर साल इस दिवस को योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। बता दें कि 21 जून के दिन की एक खासियत है कि यह वर्ष के 365 दिन में सबसे लंबा दिन होता है और योग मनुष्य को स्वस्थ बनाता है और दीर्घायु प्रदान करता है। इस वर्ष की थीम 'योग फॉर वेलनेस' है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है। योग दिवस के मौके पर देश और दुनिया से आ रही तमाम तस्वीरें यहां देखिए...

 
 
Don't Miss