चीन का विश्वासघात

PHOTOS: चीन का विश्वासघात, भारत-चीन युद्ध के 50 साल पूरे

भारत-चीन युद्द के ज़ख्म का नासूर ऐसा है कि भरता ही नहीं. भारत को आजाद हुए सिर्फ 15 साल ही बीते थे कि चीन ने हम पर युद्ध थोंप दिया. आजाद भारत के इस पहले युद्ध में भारत के 1383 लोगों की जानें गई. जबकि 1696 लोग लापता हुए और 3968 लोग बंदी बनाए गए.14 हजार फुट की ऊंचाई पर लड़े गए इस युद्ध में चीन ने भारत के तकरीबन 38 हजार किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा जमाया. प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री दोनों को अंदाजा नहीं था कि देश के सामने किस प्रकार की चुनौती है. इस मामले में पूरा हायर डिफेंस मैनेजमेंट कोलैप्स था.इस युद्ध के लिए सिर्फ और सिर्फ हमारा कमजोर राजनीतिक दृष्टिकोण और हमारी सेनाओं का युद्ध के लिए तैयार न होना ही जिम्मेदार था. भारत-चीन युद्ध के पचास साल बाद भारतीय वायुसेना के अध्यक्ष एन ए के ब्राउन ने भी माना कि अगर भारत की ओर से वायुसेना का इस्तेमाल किया गया होता तो युद्ध की दिशा बदल गई होती.

 
 
Don't Miss