- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- Photos: पाक की करतूत से उबल पड़ा पूरा देश

संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पाकिस्तान द्वारा दो भारतीय सैनिकों की हत्या किये जाने से पूरा देश उबल पड़ा है. पाक की कायराना हरकत का भारत में चौतरफा विरोध हो रहा है. पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या किए जाने पर पूरा देश खफा है. भाजपा एवं कांग्रेस दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश अलग-अलग स्थानों पर एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उत्तेजित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा एवं वहां के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. यहां तक कि सियासी हदें तोड़ते हुए बीजेपी ने पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार के हर कदम का साथ देने का फैसला किया है. कश्मीर में एलओसी पर मंगलवार की रात दो भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या को पाकिस्तानी सेना के 'स्पेशल सर्विस ग्रुप' (एसएसजी) ने अंजाम दिया था.