आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण

PICS : बरेली के आँवला में आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण दे रहा है इफको

आपदा के दौरान अमोनिया -1 स्टोरेज टैंक के आस- पास कार्य कर रहे 24 कर्मचारी जो गैस से प्रभावित हुए, उन्हें मौके पर पहुंची एंबुलेंस से इफको के अस्पताल लाया गया, जिसमें दो गम्भीर मरीज को इफको के अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि 10 मरीज जो गैस से ज्यादा प्रभावित थे उपचार शुरु किया गया और अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. गैस का रिसाव गांव की तरफ न बढे और गैस पर नियंत्रण रखने के लिए इंजीनियरों का एक विशेष दल लगातार जुटा हुआ है. नायब तहसीलदार आंवला,थाना भमोरा और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया. करीब 34 मिनट में स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया. तब पता चला कि यह आपदा से निपटने के लिए इफको कर्मी खुद को प्रशिक्षित कर रहे थे. असल में मॉक ड्रिल का नेतृत्व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार रहे ब्रिगेडियर डा.बीके खन्ना, वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक सियोरिटी और प्रशासन ब्रिगेडियर बीबी सूद और डा. इंदू एस जैन के हाथों में था.

 
 
Don't Miss