वायुसेना के जहाजों ने करतब से बांधा समां

वायुसेना के जहाजों ने बांधा समां

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्थिति से निबटने के लिए सेना बेहद सक्षम है. नक्सल विरोधी अभियानों में एमआई 17वी5 हेलीकाप्टरों की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे दिन और रात में चलाये जाने वाले अभियानों में सुरक्षा बलों की मदद करेंगे. वायुसेना प्रमुख ने हाल में कहा था कि सरकार को इस बात के मद्देनजर वीवीआईपी हेलीकाप्टरों के मुद्दे पर शीघ्र निर्णय करना होगा कि ऐसे हेलीकाप्टरों के मौजूदा बेड़े को अगले साल से चरणबद्ध ढंग से हटाना शुरू कर दिया जायेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या सचिन तेंदुलकर और एम एस धोनी को एसयू30एम केआई लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए की गयी पेशकश अभी तक बरकरार है, ब्राउन ने कहा कि दोनों खिलाड़ी अपने क्रिकेट जीवन में काफी व्यस्त हैं तथा ‘उन्हें निर्णय करना है, हमें नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘सचिन को आज एयर हाउस समारोह में मौजूद होना था लेकिन एक पारिवारिक कार्यक्रम के कारण उन्होंने अपना आना रद्द कर दिया. आप देख सकते हैं कि उनका जीवन काफी व्यस्त है.’ ब्राउन ने कहा, ‘‘वे जब और जैसी इच्छा व्यक्त करेंगे, हम उसके बारे में सोचेंगे. फिलहाल अभी उनके या हमारी तरफ से कोई योजना नहीं है.’ वायुसेना दिवस पर एयरफोर्स के जवानों तरह-तरह के हवाई करतब दिखाए और बेस पर मौजूद दर्शकों का मनमोहक स्वर में मार्च पार्स्ट कर दिल जीत लिया.

 
 
Don't Miss