'मछली' ने दुनिया को कहा अलविदा

PICS: टाईगर क्विन ऑफ रणथम्भौर

रणथम्भौर की महारानी और विश्व प्रसिद्ध 20 साल की बाघिन टी- 16 'मछली' सबको अलविदा कह गई. मछली पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी. वह रणथम्भौर की शान थी. इस मछली ने ना सिर्फ रणथम्भौर, बल्कि बाघ विहिन हो चुके सरिस्का को भी आबाद करने में जिम्मेदारी अदा की थी. 20 बरस की ये बाघिन वाइल्ड लाइफ हिस्ट्री से ना मिटाये जाने वाला इतिहास है. ये ऐसी बाघिन है जिसे लाइफ टाइम अचीवमेन्ट समेत कई अवॉर्ड से नवाजा गया था जो वाईल्ड लाईफ का एक अनुपम उदाहरण है. टाईगर मछली की मौत पर हर कोई दुखी था वनविभाग व जिला प्रशासन के आलाधिकारीयों सहित वन्यजीव प्रमियों की मौजुद में उसे गार्ड आफ ऑनर दिया गया और पुरे सम्मान के साथ रणथम्भौर के आमा घाटी क्षैत्र में उसका दाहसंस्कार किया गया.

 
 
Don't Miss