सबसे सस्ती होगी बुलेट ट्रेन सेवा

PICS : सबसे सस्ती होगी बुलेट ट्रेन सेवा भारत में

इस सर्वे के मुताबिक, मुंबई से अहमदाबाद के बीच फिलहाल बुलेट ट्रेन का किराया 2800 रुपए के आसपास होता है. 2023 में एसी-फर्स्ट का किराया बुलेट ट्रेन के किराए के लिए मानक तय करेगा. फिलहाल, इस रूट पर first AC का किराया करीब 1895 रुपए है. टीम का अनुमान है कि 2023 से यह सर्विस शुरू हो जाएगी और हर रोज इस कॉरिडोर का 40 हजार लोग इस्तेमाल करेंगे.

 
 
Don't Miss