PICS: मिग-21 ने भरी अंतिम उड़ान

PICS: इतिहास का हिस्सा बना मिग-21, भरी अंतिम उड़ान

एयर चीफ मार्शल ब्राउन ने कहा, ‘‘1980 और 90 के दशक में वायु सेना के लड़ाकू विमानों में तकरीबन 60 प्रतिशत ये विमान थे. मौजूदा समय में वायु सेना के करीब 90 प्रतिशत पायलट मिग-21 विमानों के एक या अन्य प्रकार में उड़ान भर चुके हैं. मसलन एफएल-77, जो आज बेड़े से बाहर हो गया’’. उन्होंने कहा कि मिग-21 के सभी स्वरूप बेड़े से बाहर हो जाएंगे.

 
 
Don't Miss