द. चीन सागर पर चीनी दावा भारत को नामंजूर

द. चीन सागर पर चीनी दावा भारत को नामंजूर

भारत की यात्रा पर आए वियतनाम के प्रधानमंत्री न्युन तंग जुंग के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण चीन सागर पर चीन की दावेदारी को दरकिनार करते हुए कहा कि सामुद्रिक सुरक्षा में भारत और वियतनाम के हित समान हैं और दोनों देश विास करते हैं कि सामुद्रिक व्यापार और परिवहन में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘आज, दोनों देशों (भारत और वियतनाम) की समृद्धि को बढ़ाने और हमारे पास-पड़ोस में शांति एवं स्थिरता कायम करने के लिए हमारी साझेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है.’

 
 
Don't Miss