- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- तस्वीरों में- राजपथ बना शक्तिपथ, झांकियों में विविधता के रंग

परेड के अंत में वायुसेना के विमानों ने अद्भुत करतब दिखाये. इसमें सुखोई 30 एमकेआई विमानों ने त्रिशूल फार्मेशन पेश किया जबकि तेजस विमानों ने ‘विक्ट्री फार्मेशन पेश किया. इसके अलावा पांच मिग.29 विमानों ने ‘एयरो हेड फार्मेशन’ प्रस्तुत किया. सुखोई.30 विमानों के बीच में सी.17 ग्लोबमास्टर ने प्रस्तुती दी. इसके अलावा सी.130जे हरक्यूलियस विमानों और जगुआर विमानों ने भी परेड में हिस्सा लिया.
Don't Miss