देश में 15 फीसद की तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन खरीददार

देश में तेजी से बढ़ रहे हैं ऑनलाइन खरीददार,ब्रिक्स देशों में  तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत

एसोचैम ने कहा कि इन देशों में कारोबार की तेजी से बढ़ती संख्या के लिए ई.कॉमर्स बिक्री के लिए सशक्त प्लेटफार्म बनकर उभरा है. इंटरनेट इस्तेमाल करने वालो की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. जिसके मद्देनजर ई.कॉमर्स कम लागत पर कारोबार का विस्तार दूसरे बाजारों तक करने के अवसर प्रदान करता है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में ऑनलाइन खुदरा बाजार से जुड़े 75 प्रतिशत लोग 15 से 34 आयु वर्ग के हैं. जिनमें से 40 प्रतिशत महिलाएं हैं. इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि वैश्विक स्तर पर युवा नेटिजंस की सर्वाधिक संख्या वाले देशों में भारत एक है और यहां इनकी संख्या में आने वाले वर्षों में और अधिक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

 
 
Don't Miss