दुनियाभर के आधे से अधिक बाघ भारत में

PICS: दुनिया भर में बढ़ी बाघों की संख्या, सबसे अधिक बाघ भारत में

अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) के आंकड़ों और ताजा राष्ट्रीय बाघ सव्रेक्षण से संग्रहित यह आधुनिक आंकड़ा 2010 के अनुमान से वृद्धि का संकेत देता है जब संख्या 3200 थी. संगठनों का कहना है कि इस वृद्धि के कई कारण हो सकते हैं जिनमें भारत, रूस, नेपाल और भूटान में बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी, उन्नत सव्रेक्षण और व्यापक संरक्षण शामिल हैं.

 
 
Don't Miss