- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- गैंगरेप के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन

दिल्ली में 23 वर्षीय पैरा मेडिकल छात्रा के के साथ एक चलती बस में हुए सामूहिक बलात्कार के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर आज देश भर में प्रदर्शन हुआ. दिल्ली में 23 वर्षीय पैरा मेडिकल छात्रा के के साथ एक चलती बस में हुए सामूहिक बलात्कार के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर आज देश भर में प्रदर्शन हुआ. राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन के पास हजारों की तादाद में नौजवान छात्रों ने बलात्कार पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की. लेकिन नौजवान छात्र छात्राओं की संवेदना और हौसले को यह कार्रवाई डिगा नहीं सकी. पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ छात्रों की झड़प भी हुई. झड़प में घायल हुए करीब 20 छात्रों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही, चेतावनी भी दी कि यदि प्रदर्शनकारी धरना पर बैठे रहे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कश्मीर घाटी में 2010 में हुई हिंसा से सबक लेने की सलाह देते हुए कहा है कि सरकार को खुद नौजवानों के साथ बात करनी चाहिए. लोगों को लगे की सरकार कार्रवाई कर रही है. बलात्कार की घटना के खिलाफ पटना में शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा. पटना विश्वविद्यालय और अनुग्रह नारायण कॉलेज के छात्रों तथा मगध महिला कॉलेज की छात्राओं ने प्रदर्शन किया.