विस परिसर में लगे अखिलेश व पूर्व मुख्यमंत्रियों के तैलचित्र

PICS: यूपी विधानसभा परिसर में लगे अखिलेश व पूर्व मुख्यमंत्रियों के तैलचित्र

यूपी विधानसभा में सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा परिसर में अपने पिता मुलायम सिंह यादव, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय और संसदीय कार्यमंत्री आजम खां संग आजादी के पहले से लेकर अब तक के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के तैल चित्रों का लोकार्पण किया. इनमें खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का तैल चित्र भी शामिल है. विधानभवन परिसर में विधानसभा पटल के ठीक सामने एक भव्य एयरकंडीशन गैलरी बनी है. इन तैल चित्रों में मथुरा के प्रख्तार चित्रकारों कृष्ण कन्हई और गोविन्द कन्हई रंग भरे हैं. गैलरी में आजादी के पहले संयुक्त प्रांत की विधानसभा के गठन (1937) के पहले की व्यवस्था में प्रथम प्रीमियर सर नवाब मुहम्मद अहमद सईद खां (नवाब छतारी) का चित्र क्रम में सबसे पहले है.

 
 
Don't Miss