गंगा में प्रदूषण कम करने की खोज

PICS : चमड़ा फैक्ट्रियों से गंगा में प्रदूषण कम करने को आईआईटी रूड़की ने खोजा समाधान

पायलट प्रोजेक्ट के तहत आईआईटी रूड़की ने एक ऐसा उत्प्रेरक (कैटालिस्ट) विकसित किया है, जिसका प्रयोग चमड़ा फैक्ट्रियों के 'रिडिजाइंड चैंबर्स' में किया जा सकता है.इस उत्प्रेरक के प्रयोग से फैक्ट्रियों के टीडीएस (टोटल डिजाल्वड सॉलिड) का स्तर 18000-25000 पीपीएम (पार्ट पर मिलियन) से घटकर केवल 1000-1500 पीपीएम तक रह जायेगा जो निर्धारित मानकों के अंदर होगा.

 
 
Don't Miss