पिता की विरासत को आगे बढ़ाने में जुटी बेटी

रायबरेली सीट: पिता की विरासत को आगे बढ़ाने में जुटी अदिति सिंह

रायबरेली क्षेत्र में ‘रॉबिनहुड’ जैसी छवि रखने वाले अखिलेश सिंह के खिलाफ अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि सिंह के जीत के मत अंतर में पिछले तीन विधानसभा चुनावों में खासी गिरावट आयी है. वर्ष 2002 में जहां वह 95 हजार 837 मतों से जीते थे, वहीं 2007 में जीत का अंतर घटकर 46 हजार 711 हो गया जबकि 2012 में यह और अधिक लुढ़ककर 29 हजार 494 हो गया.

 
 
Don't Miss