पिता की विरासत को आगे बढ़ाने में जुटी बेटी

रायबरेली सीट: पिता की विरासत को आगे बढ़ाने में जुटी अदिति सिंह

रायबरेली सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार सीट जीतने वाले अखिलेश सिंह के विजयी रथ को आगे बढ़ाने का जिम्मा इस बार उनकी 29 वर्षीय बेटी के कंधों पर है. नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली की सदर सीट पर पिछले करीब 24 साल से अखिलेश सिंह का कब्जा है. वर्ष 1993 से 2012 तक लगातार पांच बार इस सीट से विधायक चुने गये सिंह शुरुआत में तीन बार कांग्रेस के टिकट से विधानसभा पहुंचे. उसके बाद वह वर्ष 2007 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जबकि 2012 का विधानसभा चुनाव पीस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जीते. इस बार उनकी बेटी अदिति सिंह इस सीट पर उनकी विरासत को आगे बढ़ाने में जुटी हुई हैं. उत्तरी कैरोलीना की नार्थ ड्यूट यूनीवर्सिटी से प्रबन्धन की डिग्री हासिल कर चुकी 29 वर्षीय अदिति इस बार रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. बेहतर करियर के बजाय सियासत की पथरीली जमीन को चुनने वाली अदिति अपने पिता द्वारा इस क्षेत्र में स्थापित किये गये राजनीतिक वर्चस्व को आगे बढ़ाने की दिशा में जोरदार आगाज के लिये मेहनत कर रही हैं. रायबरेली में गुरुवार को मतदान के साथ ही अदिति का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में बंद हो जाएगा.

 
 
Don't Miss