Pics:जब जिंदगी मौत में बदल गई

Pics: जब एक झटके में जिंदगी मौत में बदल गई

जेहाद के नाम पर बेगुनाहों का खून करने वाले आंतकियों ने हैदराबाद में बम धमाका कर फिर एक बार फिर अपने घिनौने पन का परिचय देकर दूसरों को दर्द दिया है. हैदराबाद के दिलसुखनगर में हुए विस्फोटों को आतंकियों के नए गुर्गे को प्रशिक्षण देने के लिए अंजाम दिया था. आतंकी हमले में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 119 लोग घायल हुए हैं. बीजेपी ने आंध्रप्रदेश बंद का आह्वान किया. गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार घटनास्थल का दौरा किया. शिंदे ने उन दो जगहों का जायजा लिया जहां ब्लास्ट हुए हैं. ब्लास्ट के मुद्दे पर शिंदे संसद के दोनों सदनों में भी अपना बयान देंगे. इसके पहले भी सूरत में हुए ब्लास्ट में ऐसा किया गया था. इसमें इंडियन मुजाहिदीन और सिमी के नए गुर्गे का प्रयोग किया गया और जब भी आतंकवादी संगठन इन गुर्गे को आतंकी हमले में इस्तेमाल करते हैं, उसमें साइक्लोटोल विस्फोटक यूज करते हैं, जो इस घटना में भी किया गया. सूत्रों के अनुसार हैदराबाद में हुए इस आतंकी हमले की खुफिया विभाग ने पहले ही सरकार को चेतावनी दी थी. खुफिया विभाग ने कहा था कि कसाब की फांसी के बाद बिहार, उत्तर प्रदेश, जयपुर, गुजरात, हैदराबाद और मुंबई में आतंकी हमले हो सकते हैं.

 
 
Don't Miss