जल्दी करें! 7 अक्टूबर से शुरू एप्पल आईफोन-6 की बुकिंग

 7 अक्टूबर से शुरू एप्पल आईफोन-6 की बुकिंग, सबसे महंगे मॉडल की कीमत है 80,500 रुपए

ई-वाणिज्य से जुड़ी इकाइयां जिस कीमत पर आईफोन 6 बेच रही हैं उसके मुकाबले आधिकारिक मूल्य कम है. आनलाईन बिक्री करने वाली कंपनियों ने इस स्मार्टफोन के शुरूआती मॉडल की कीमत करीब 56,000 रुपए तय की है. उन्होंने यह भी दावा किया कि इस कीमत पर उन्होंने कुछ आईफोन-6 की बिक्री भी की है. हालांकि, भारत में आईफोन-6 श्रृंखला की कीमत अमेरिका के खुदरा मूल्य के मुकाबले करीब 10 से 17 प्रतिशत अधिक है.

 
 
Don't Miss