होली के रंगों में सिमटी दुनिया

Pics: होली के रंगों में सिमटी दुनिया की रंगीनियां

रंगों का पर्व होली करीब है और इसकी दस्तक सुनाई भी देने लगी है. भारत में तो यह पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. कुछ दूसरे देशों में भी होली की धूम होती है, लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहां रंगबिरंगी होली तो नहीं मनाई जाती लेकिन इससे मिलते-जुलते आयोजन जरूर होते हैं. भारत के पड़ोस में हिमालयी देश नेपाल में होली जमकर मनाई जाती है और वहां इसे 'फागू' कहा जाता है. कभी एक कंपनी की ओर से नेपाल भेजे गए अजय कारकी अब काठमांडो में ही बस चुके हैं. उन्होंने बताया 'यहां फागुन माह की पूर्णिमा को 'फागू' मनाया जाता है और रंगों तथा पानी से होली खेली जाती है. मिठाई बांटी जाती है और घर के बड़ों से आर्शीवाद लिया जाता है.

 
 
Don't Miss