हिमाचल में बारिश तो बर्फ की सफेद चादर से ढका कश्मीर

PICS: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में बारिश, ताजा बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई जिले में भारी बारिश के बाद सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया जबकि देश के उत्तरी हिस्से में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई जिससे लोगों को कुछ राहत मिली. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो मौसम के औसत से दो डिग्री ज्यादा है लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान किए रखा. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से ज्यादा है. सुबह में धुंध के कारण रेल यातायात बाधित रहा और 28 रेलगाड़ियां विलंब से चल रही थीं जबकि दस रेलगाड़ियों का समय बदला गया. हिमाचल प्रदेश का पूरा लाहौल..स्पीति, किन्नौर, पांगी और भारमौर और शिमला, कुल्लू तथा सिरमौर के ऊपरी इलाके राज्य के अन्य हिस्से से कटे रहे क्योंकि ऊपरी और मध्मय इलाकों में मौसम की दूसरी सबसे भारी बर्फबारी हुई और निचले इलाकों में काफी वर्षा हुई.

 
 
Don't Miss