आधा हिंदुस्तान बाढ़ की चपेट में

PICS: देशभर में बाढ़-बारिश का कहर, आधा हिंदुस्तान बाढ़ की चपेट में

बिहार: खासकर पटना में बाढ़ ने लोगों को चिंतिंत किया हुआ है. पटना शहर पर गंगा के कहर का खतरा बना हुआ है. नदी से सटे कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा में बाढ़ के लिए फरक्का बराज को जिम्मेदार बताया है. नीतीश ने केंद्र से मांग की है कि बाढ़ रोकने के लिए फरक्का प्रोजेक्ट पर सोचने की जरूरत है. इलाहाबाद से पटना तक गंगा गरज रही है. पटना की में हजारों एकड़ की फसल बर्बाद हो चुकी है और सैकड़ों लोग बेघर हो चुके हैं. गरजती हुई गंगा अब नदी से निकलकर पटना शहर में घुस चुकी है. पटना के रिहायशी मोहल्लों में पानी भर चुका है. हाल ये है कि लोग अपने घरों को खाली करके सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं.

 
 
Don't Miss