आधा हिंदुस्तान बाढ़ की चपेट में

PICS: देशभर में बाढ़-बारिश का कहर, आधा हिंदुस्तान बाढ़ की चपेट में

देश के कई राज्यों पर बारिश और बाढ़ का कहर बरपा हुआ है. पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के जिलों में गंगा सोमवार को खतरे के निशान को पार कर गई. कहर बरपाने वाली ये बाढ़ कई तरह की मुसीबते साथ लेकर आई है. उत्तर प्रदेश में यमुना नदी भी उफान पर है. तेज बारिश होने की वजह से राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. बिहार खासकर पटना में बाढ़ ने लोगों को चिंतिंत किया हुआ है. पटना शहर पर गंगा के कहर का खतरा बना हुआ है. कुछ महीने पहले तक अकाल से जूझ रहे महाराष्ट्र के सांगली पर अब बारिश का कहर टूट पड़ा है. पिछले तीन दिनों से जिले में इतनी बारिश हुई है कि कृष्णा नदी उफान पर है. असम में बाढ़ से आठ लोगों की मौत हो गई वही लगभग छह लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि पश्चिमी, पश्चिमी-उत्तरी राज्यों सहित राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में लगातार बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा हरियाणा और उसके आस-पास के इलाकों में भी लगातार बारिश हो सकती है.

 
 
Don't Miss