बाढ़-बारिश से मचा हाहाकार

PICS: बाढ़-बारिश से मचा हाहाकार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 21 लोगों की मौत

देश के कई राज्यों में बाढ़ का कहर टूटा हुआ है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में वर्षा जतिन विभिन्न हादसों में शनिवार को 21 लोगों की मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर बिहार में नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण लगातार खतरा बना हुआ है. मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटों से जारी तेज वर्षा के कारण वष्राजनित हादसों के चलते 15 लोगों की मौत हो गई जबकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा होने के चेतावनी जारी की है. बिहार में गंगा नदी का जलस्तर छह स्थानों पर इस मौसम के उच्चतम स्तर पर रहने के साथ इसके जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से प्रदेश की राजधानी पटना में बाढ का खतरा मंडराने लगा है. उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र तेज बर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गयी. राजस्थान के बारां जिले में शनिवार को मूसलाधार बारिश होने से बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं. जिले के फूल बरोड़ा गांव में मकान गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी है.

 
 
Don't Miss