कहीं गर्मी का प्रकोप तो कहीं भारी बारिश से तबाही

PICS: देश के उत्तरी भाग में गर्मी का प्रकोप जारी, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश

देश के उत्तरी भाग में भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी रहा और लू चलती रही. राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर का पारा 47 डिग्री और इससे ज्यादा दर्ज किया गया, जबकि भारी बारिश से तमिलनाडु और केरल के तटीय इलाकों में क्षति हुयी. अधिकारियों ने बताया कि बारिश और उमड़ते समुद्र से केरल के तटीय जिलों तिरवनंतपुरम, अलपुझा और एर्नाकुलम में सैकड़ों घर उजड़ गये.राजस्थान के कुछ इलाकों में बहुत तेज गर्मी रही, जबकि बाड़मेर का तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर स्थित मौसम विभाग केन्द्र ने बताया कि अन्य जिलों कोटा, श्रीगंगानगर, वनस्थली, चित्तौड़गढ़, दबोक, जयपुर और अजमेर में भी मंगलवार दिन का तापमान क्रमश: 46.3, 46, 45.6, 44.5, 44.3, 44 और 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 
 
Don't Miss