पटना में दशहरा उत्सव के बाद दर्दनाक हादसा

Pics : पटना में दशहरा उत्सव के बाद मची भगदड़

कुमार ने बताया, ‘‘मैदान के 11 गेटों में से केवल दो निकासी के लिए थे और लोग बाहर निकलने के लिए एक दूसरे को रौंदे डाल रहे थे. कुछ युवकों ने ‘भागो-भागो’ चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गयी और भगदड़ मच गयी. सैकड़ों महिलाएं और बच्चे गिर गए और अपनी जान बचाने के लिए भाग रही भीड़ के पैरों नीचे कुचले गए. मैं उन्हें बचा नहीं सका, वे मेरे परिवार की महिलाएं हो सकती थीं, मेरे बेटे-बेटियां हो सकती थीं.’’

 
 
Don't Miss