आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

 हरिद्वार की फैक्टरी में घुसा गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ

इस दौरान मौके पर वनकर्मी छिपकर बैठे रहे वहीं वैल्डिंग कटर से शटर को पिंजरे के प्रवेश द्वार के नाप में कटवाया गया. पिंजरे के दूसरे हिस्से में बकरी को बांधा गया. सुबह करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही बकरी ने मिमियाना शुरू किया तो गुलदार बकरी का शिकार करने के लालच में पिंजरे में कैद हो गया. पिंजरे को गुलदार की सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह तिरपाल से ढंक दिया गया.

 
 
Don't Miss