राहुल बोले, 'गांधी मेरे सियासी गुरु'

मोदी के गढ़ में राहुल ने कहा गांधी मेरे सियासी गुरु

कांग्रेस ने सोमवार को ही 2014 में होने वाला लोकसभा चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ने का फैसला करके यह साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रथम दावेदार भी होंगे. राहुल गांधी को गुजरात में चुनाव प्रचार करने का भले ही उन्हें पहला मौका मिला हो लेकिन इससे पहले वह उत्तर प्रदेश में इस काम को अंजाम दे चुके हैं. हालांकि, यह बात अलग है कि वहां पर राहुल फैक्टर काम नहीं कर सका और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी. गुजरात चुनाव में राहुल के प्रचार का कितना फायदा होता है यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इससे कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के बाबत कुछ संकेत जरूर मिल जाएंगे.

 
 
Don't Miss