राहुल बोले, 'गांधी मेरे सियासी गुरु'

मोदी के गढ़ में राहुल ने कहा गांधी मेरे सियासी गुरु

गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी मोदी के गढ़ में ताल ठोक रहे हैं. राहुल की सौराष्ट्र के जामनगर के बाद अमरेली और सानंद में रैलियां हैं. मंगलवार को उन्होंने सबसे पहले जामनगर में एक बड़ी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वे सियासत में गांधीजी के शिष्य हैं. राहुल ने याद दिलाया कि लोकतंत्र गुजरात की देन है. मालूम हो कि राहुल गांधी का गुजरात में विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार का यह पहला दौरा है. राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सौराष्ट्र और मध्यगुजरात में नौ रैलियों को संबोधित करेंगे.

 
 
Don't Miss