भारत में 19 किमी अंदर घुसी चीनी सेना

भारतीय सीमा में 19 किमी अंदर चीनी सेना ने गाड़े तंबू

सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने समिति से कहा कि भारतीय सैन्य गश्ती दल ने 16 अप्रैल को देपसांग में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की मौजूदगी की सूचना दी.वे वास्तविक नियंत्रण रेखा के 19 किलोमीटर अंदर तंबू गाड़ रहे थे. उन्होंने समिति से कहा कि स्थापित तंत्र के अनुसार इस मुद्दे को फ्लैग बैठक के स्तर और कूटनीतिक माध्यमों से उठाया गया है जिसमें उनसे पूर्व की स्थिति बरकरार रखने और मुद्दे का समाधान मौजूदा तंत्र के जरिए करने को कहा गया है. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने समिति से कहा कि चीन का भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मतभेद है और दोनों देशों के बीच आम तौर पर खींची हुई वास्तविक नियंत्रण रेखा नहीं है.

 
 
Don't Miss