PICS: तो अब जेल में होली मनाएंगे तरुण तेजपाल!

PICS: अब जेल में ही मनेगी तेजपाल की होली, 21 मार्च को होगी सुनवाई

जांच अधिकारी ने कहा है कि उन्हें अभी और सबूत हासिल करने हैं. इसमें हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डि नीरो (घटना के दौरान होटल में मौजूद) का बयान और आरोपी, पीड़िता और अन्य गवाहों से एकत्र की गई सामग्री की फॉरेंसिक रिपोर्ट भी शामिल है. इससे पहले, बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ ने तेजपाल की जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख शुक्रवार के लिए निर्धारित की थी.

 
 
Don't Miss